इंदिरा आवास की सुविधा उपलब्ध हैं |
Digitalpanchayat
लकड़िया गाँव के पूर्वज शोरिया(झज्जर) से आकर यहा बसे थे| भोला नमक व्यक्ति ने यहा आकर अपना परिवार बसाया था| यह गाँव करीब 350 साल पहले बसाया गया था|इस गाँव के आस पास काफ़ी जंगल थे व लकड़िया काफ़ी मात्रा मे होने की वजह से इसका नाम लकड़िया पड़ा| गाँव की प्राचीन मान्यता बाबा सीटोलू नाथ के नाम से है| गाँव की पहली पंचायत दो गाँवो की लकड़िया व धाँदलान की बनी जिसके सरपंच श्री हीरा लाल जी बने| सात साल बाद लकड़िया गाँव मे पहली पंचायत बनी जिसके सरपंच श्री जय लाल जी बने| उनकी आज की तारीक़ मे उम्र 93 साल है| श्री राम सिंह पुत्र श्री जमना आज तक की पाँच योजनायो (27 साल) सरपंच रहे|