लकड़िया गाँव के पूर्वज शोरिया(झज्जर) से आकर यहा बसे थे| भोला नमक व्यक्ति ने यहा आकर अपना परिवार बसाया था| यह गाँव करीब 350 साल पहले बसाया गया था|इस गाँव के आस पास काफ़ी जंगल थे व लकड़िया काफ़ी मात्रा मे होने की वजह से इसका नाम लकड़िया पड़ा| गाँव की प्राचीन मान्यता बाबा सीटोलू नाथ के नाम से है|